ट्वीटर पर मेरा अनुसरण करें!

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

तुम भी अपना मतलब निकाल लो

धोखेबाजों की कमी नही है इस जहान में, 
हो सके तो तुम भी अपना मतलब निकाल लो|

मुझे तेरी हार जीत से क्या मतलब,
किसी तरह तेज भाग कर खुद को निकाल लो|

सभी धोखेबाज आज बन गए हैं रहनुमा..
ईमानदार बनना है तो चिल्ला कर अपना गला फाड़ लो|

भारत  माँ कराहती रहती है, अनसुना कर दिल को,
खुद को पुराने जमींदारों, नबाबों, अंग्रेजों, मुगलों सा ढाल लो|

किसी की चीखने की आवाज पर मत जाना,
मानवता नही खुद की सोचो! डरो! अब अपने अपने घरों को भाग लो|

जब मन आये सोने का नाटक करो...
जब खुदपर बन आये तो तुरंत जाग लो|

शनिवार, 18 फ़रवरी 2012

संभलने का रियाज अगर होता सियासत में

संभलने का रियाज अगर होता सियासत में,
तो तुम तुम नही होते और हम हम नही होते|

न मजाक हम बनते, न मजा तुम उड़ा पाते|
तुम्हारा दर्द मुझे होता, मेरा हमदर्द तुम होते|

न तुम हंसते लाचारी पर, ना मैं रोता तेरे आगे, 
हंसते तो साथ हंसते और रोते तो साथ रोते|

ना बच्चे ठगे जाते, ना भिखारी होता कोई,
मिलता तो सब खाते, नही तो तुम भी भूखे होते|

कोई झूठा नही कहता, कोई घृणा नही करता,
जो तुम भी सही होते, जो हम भी सही होते|

भूखे, नंगे, कचरा बीनते बच्चे नही दिखते,
सच्चाईयों  से बचने को चेहरे पर चश्में नही होते|

ना  तुम कुछ ले जाओगे ऊपर ना हम कुछ गाड़ेंगे जमीं में....
गर समझ पाते तुम इतना तो यूँ ही अब तक दौलत नही ढोते|